Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025-बिहार के हरेक पंचायत में लिपिक की नई भर्ती 12वी पास के लिए कुल पद 8298 जाने पुरी जानकारी जल्दी देखे

Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025: क्या आप 12वीं पास है और आप सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो आज हम आपके लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आए है बिहार सरकार ने ग्राम पंचायतों के कार्य के लिए Lower Division Clerk (LDC) के रिक्त 8298 पदों पर भर्ती के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) को अधियाचना भेजी जा चुकी हैं और बहुत ही जल्द इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

यदि आप Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, योग्यता, आवेदन शुल्क के बारे में सभी जानकारी प्रदान की है जिससे कि आप बहुत आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर पाएंगे।

Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 : Overviews

लेख का नामBihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025
लेख का प्रकार Latest Job 
पद का नामLower Division Clerk (LDC)
पदों की संख्या8298
आवेदन करने की तिथिजुलाई 2025 (जल्द ही)
आवेदन करने की अंतिम तिथि अगस्त 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइट https://www.onlinebssc.com/

Eligibility for Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025

यदि आप Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दी हुई सभी योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • उम्मीदवार का कक्षा 12वीं पास होना चाहिए।

Age Limit

CategoryAge Limit
General18 to 37 Years
OBC18 to 40 Years
SC/ ST18 to 42 Years

Documents for Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025

यदि आप Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्कशीट 
  • टाइपिंग सर्टिफिकेट
  • हस्ताक्षर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • ई मेल आईडी 
  • मोबाइल नंबर आदि।

Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 Post Details 

जिला का नामपदों की संख्या
अरवल64
अररिया211
औरंगाबाद202
बेगूसराय182
भागलपुर217
भोजपुर238
बक्सर226
दरभंगा136
पूर्वी चंपारण308
गया396
गोपालगंज230
जमुई152
जहानाबाद88
कैमूर146
कटिहार231
गया320
खगड़िया113
किशनगंज125
लखीसराय76
मधेपुरा160
मधुबनी386
मुंगेर96
मुजफ्फरपुर373
नालंदा230
नवादा182
पटना309
पूर्णिया230
रोहतास229
सहरसा135
समस्तीपुर346
सारण318
शेखपुरा49
शिवहर53
सीतामढ़ी258
सिवान283
सुपौल174
वैशाली278
पश्चिमी चंपारण303
कुल पद8053

Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 Selection Process

Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 में उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा सबसे पहले को एक लिखित परीक्षा (CBT) देनी होगी जिसमें की गणित, सामान्य ज्ञान, तर्कशक्ति और कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें अंग्रेजी और हिंदी में टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिसमें कि उनकी टाइपिंग गति की जांच की जाएगी और तीसरे चरण में उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा जिसमें की उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी अंत में एक मेरिट बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) द्वारा एक मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी जिसमें की चयनित उम्मीदवारों के नाम होंगे।

Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 Application Fees

General/ OBC/ EWS₹500/-
SC/ ST/ PwD/ All Female Candidates₹150/-

Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 Applying Process 

यदि आप Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 में आवेदन करना चाहते है, तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करे जो कि कुछ इस प्रकार से हैं – 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले Bihar Staff Selection Commission (BSSC) की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाए।
  • होम पेज पर जाने के बाद आपको Apply Online के सेक्शन में जाकर Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 का लिंक मिलेगा आपको उस लिंक पर क्लिक कर देना होगा।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उस पेज में आपको One Time Registration के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा उसे फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी को भरकर Register के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपको आपका Username और Password मिल जाएगा जिसे कि आपको Save कर लेना होगा।
  • अब आपको Login के ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Username और Password की सहायता से लॉगिन कर लेना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form ओपन हो जाएगा आपको इसमें मांगी जाने वाली सभी जानकारी को भर देना होगा।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको इसमें मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड कर देना होगा।
  • सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको Net Banking/ UPI/ Cards से अपने आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना होगा।
  • अंत में आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।
  • अब आपको Application Slip और Form को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link

Official NotificationOfficial Website 
Sarkari Yojana Home Page
WhatsApp Telegram

निष्कर्ष 

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 में आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज, आवेदन शुल्क, योग्यता के बारे में सभी जानकारी को विस्तार से बताया हैं मै आसा करता हूं कि आपको यह लेख पसन्द आएगा यदि आपको यह लेख पसंद आता है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे और यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न या सुझाव हो तो उसे कॉमेंट बॉक्स में भरकर हमारे साथ जरूर साझा करे।

FAQs 

Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025 में उम्मीदवारों का चयन कुल कितने पदों पर किया जाएगा?

इस भर्ती के उम्मीदवारों का चयन 8298 पदों पर किया जाएगा।

इस भर्ती में उम्मीदवारों का टाइपिंग टेस्ट किस भाषा में होगा?

इस भर्ती में उम्मीदवारी का टाइपिंग टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगा।

Read more: Bihar Panchayati Raj LDC Vacancy 2025-बिहार के हरेक पंचायत में लिपिक की नई भर्ती 12वी पास के लिए कुल पद 8298 जाने पुरी जानकारी जल्दी देखे

Carrier Banao

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *