
HSRP Number Plate Apply Online 2025: क्या आपकी गाड़ी या बाइक में HSRP नंबर प्लेट नहीं है, तो आप जल्द से जल्द अपनी गाड़ी और बाइक में High Security Registration Plate लगवा ले क्योंकि अगर आपकी में HSRP नंबर प्लेट नहीं होगी तो प्रशासन द्वारा आपके वाहन का चालान किया जा सकता हैं।
यदि आप HSRP Number Plate को घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने आपको एचएसआरपी नंबर प्लेट को ऑनलाइन ऑर्डर करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है आप इस प्रक्रिया के माध्यम से बहुत आसानी से नंबर प्लेट को ऑनलाइन घर बैठे ऑर्डर कर पाएंगे।
HSRP Number Plate Apply Online 2025 : Overviews
लेख का नाम | HSRP Number Plate Apply Online 2025 |
लेख का प्रकार | Latest Update |
शुल्क | 200 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक (जो लागू हो) |
ऑर्डर करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://bookmyhsrp.com/ |
HSRP Number Plate क्या हैं?
HSRP Number Plate एक प्रकार की नंबर प्लेट है इसका पूरा नाम High Security Registration Plate हैं और यह एक खास तरह की नंबर प्लेट होती है जिसे की भारत सरकार द्वारा सभी वाहनों पर लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है जिससे कि वाहनों की पहचान और सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
HSRP Number Plate लगवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है?
- आधार कार्ड
- वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर
- वाहन की आरसी
- इंजन नंबर
- चेसिस नंबर
- मोबाइल नंबर
HSRP Number Plate Online Applying Process 2025
यदि आप HSRP Number Plate को घर बैठे ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं, तो नीच दिए स्टेप्स को फॉलो करे जो कि इस प्रकार से हैं –
- सबसे पहले आपको Book My HSRP की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाएं।
- होम पेज पर आपको High Security Registration Plate With Colour Sticker के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उस पेज में आपको अपने State, Registration Number, Chassis No, Engine Number और Captcha Code को भरकर Click Here के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

- अब आपको अपनी सभी Contact Information को भरकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको उसे भरकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उस पेज में आपको Home Delivery के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उस पेज में आपको अपने एड्रेस को भरकर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

- अब आपको अपने अनुसार Appointment Date & Time Slot को सेलेक्ट करके Confirm & Proceed के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

- अब आपके समाने एक नया पेज ओपन हो जाएगा उस पेज में आपको अपने मोबाइल नंबर को भरकर और सभी Terms and Conditions को सलेक्ट करके Pay Online के ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा।

- अब आपको Net Banking, UPI, Card के माध्यम से पेमेंट को कर देना होगा।
- पेमेंट करने के बाद आपको एक Receipt Of payment & Appointment की स्लिप मिलेगी जिसे की आपको Print के ऑप्शन पर क्लिक करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल लेना होगा।

Important Link
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने आपको HSRP Number Plate को ऑनलाइन घर बैठे कैसे ऑर्डर करे इस बारे में सभी जानकारी प्रदान की है आप इस जानकारी की सहायता से बहुत आसानी से घर बैठे HSRP Number Plate को बुक कर पाएंगे यदि आपको यही जानकारी पसंद आती है, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करे।
FAQs
क्या HSRP नंबर प्लेट लगवाना जरूरी है?
हां, बिल्कुल सार्वजनिक रोड पर चलने वाले सभी दो पहिया, चार पहिया और व्यावसायिक वाहनों पर HSRP नंबर प्लेट लगवाना जरूरी है।
HSRP नंबर प्लेट लगवाने में कितने रुपए लगते है?
दो पहिया वाहनों में नंबर प्लेट लगवाने और 200 रुपए से लेकर 400 रुपए तक लगते है और चार पहिया वाहनों पर 600 रुपए से लेकर 1200 रुपए तक लगते है।
- Wow RBI Grade B Vacancy 2025 Online Apply For 120 Posts Eligibility, Dates, Fee & Selection Process? Full Guide
- Wow DSSSB Primary Teacher Vacancy 2025 – सरकारी स्कूलों में प्राइमरी टीचर की नई भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी? Full Guide
- Bihar Deled Mock Test 2025 Activated : Take Free Practice Test Without Login Now
- Good Bihar Voter Enumeration 2025 Draft List | बिहार वोटर एनेमरेशन फॉर्म 2025 का ड्राफ्ट लिस्ट हुआ जारी? Full Guide
- Good PPU UG 2nd Semester Exam Form 2024-28 : Patliputra University 2nd Semester Exam Form 2025? Full Guide
Air India patna job
Bihar Bhulekh is an online platform that maintains and updates details of land records across the state. The term “Bhulekh”…